यूपीपीसीएस 2023 रिजल्ट आउट टॉपर सहारनपुर से!

यूपीपीसीएस 2023 परीक्षा का रिजल्ट आ चुका है और इस बार इस परीक्षा मे बाजी मारी है सहारनपुर के  देवबंद के किराना व्यापारी राजेश गुप्ता के बेटे सिद्धार्थ गुप्ता ने। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस 2023 परीक्षा  का रिजल्ट घोषित कर दिया है, इस परीक्षा मे इस बार 251 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, और  इस परीक्षा के मे टॉप करने वाले सिद्धार्थ गुप्ता सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के रहने वाले है। तीन बार कोशिश करने के बाद सिद्धार्थ ने कड़ी मेहनत की और पीसीएस परीक्षा में सफलता हासिल की। वह परिणाम में यूपी टॉपर रहे।

पीसीएस 2023 टॉपर, सिद्धार्थ गुप्ता, फोटो साभार सोशल मीडिया

बचपन से था अफसर बनने का सपना

सिद्धार्थ के अनुसार उनका बचपन से ही अफसर बनने का सपना था। जब वह स्कूल मे पढ़ते थे तो वह पर कभी कभार वहाँ पर अफसर आते थे जिन्हे देख कर सिद्धार्थ आकर्षित होते थे। एक अफसर को मिलने वाली सुविधा और उनका रुतबा देख कर सिद्धहार्थ ने भी अफसर बनने का उदेश्य बनाया और उसको प्राप्त किया। 7 साल की उम्र से ही वह यह सपना देख रहे थे जो अब जाकर साकार हुआ।

कड़ी मेहनत से पूरा किया सपना

यूपीपीसीएस एक कठिन परीक्षा है, जिसमे सफलता पाने के लिय अभियर्थी को काफी मेहनत करनी पड़ती है। सिद्धार्थ ने अफसर बनने का सपना बहुत छोटी उम्र से देखा और उसको पाने के लिय कठिन मेहनत भी की। सिद्धार्थ ने 12 कक्षा साइंस स्ट्रीम से की ओर उसके बाद 2018 मे अपनी ग्रेजुएशन  की डिग्री पूरी की। ग्रैजुएशन करने के बाद वो तयारी करने के लिय दिल्ली आ गए ओर यहाँ रह कर अपने सपनों को पूरा करने के लिय खूब दिल लगा कर मेहनत की।

पहले भी की थी पीसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण

इससे पूर्व अप्रैल 2023 को उन्होंने यूपीएससी में सातवीं रैंक हासिल की थी, और अभी वह बिजनौर में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात हैं। लेकिन उन्हे जुनून था SDM बनने का सो उसके बाद भी वह तयारी मे लगे रहे ओर इस बार जब रिजल्ट आया तो उनका नाम यूपी टॉपर में आया तो उनकी और उनके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उनके अनुसार वह आगे भी आईएएस की तैयारी करते रहेंगे।

पीसीएस-2023 की परीक्षा के टॉपर 27 वर्षीय सिद्धार्थ गुप्ता अपने परिवार में सबसे छोटे हैं। उनकी दो बड़ी बहने है, एक  डॉ. नेहा दिल्ली कैलाश दीपक हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजिस्ट हैं, जबकि दूसरी बहन प्रियंका गृहणी है। दोनों बहनों की शादी हो चुकी है। इनके पिता राजेश गुप्ता किराना व्यापारी है। पूरा परिवार उनकी इस सफलता से बेहद खुश है, और सभी रिश्तेदार ओर परिचित लोगों का उनके घर पर बधाई देने के लिय जमावड़ा लगा हुआ है।  हमारी ओर से भी सिद्धार्थ को बहुत-बहुत शुभकामनाएं!

Leave a Comment